शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब देकर 33 करोड़ छात्रों का उत्साह बढ़ाया


इस दौराना शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई बोर्ड एग्जाम को लेकर भी अहम जानकारी दी। मानव संसाधन विकास मंत्री ने सोशल मीडिया के जरिये जेईई मेन और नीट की परीक्षा की ​डेट का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जेईई मेन की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं नीट की परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होगी।


naagrik news naagrik news , नागरिक न्यूज
देश Updated On :

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बीच छात्रों के बीच बन रही असमंजस की स्थिति को दूर करने की जिम्मेदारी एक बार फिर मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने संभाली। निशंक दस दिनों के अंदर दूसरी बार सोशल मीडिया पर देशभर के छात्रों के सवालों के जवाब देने आए।
इस दौरान शिक्षा मंत्री निशंक ने देश के 33 करोड़ से भी ज्यादा छात्रों के सामने जेईई मेन से लेकर नीट परीक्षा तक की तिथियों का खुलासा किया, तो लॉकडाउन के चलते घरों पर पढ़ाई कर रहे छात्रों का उत्साह भी बढ़ाया।
निशंक ने इस दौराना सीबीएसई बोर्ड एग्जाम को लेकर भी अहम जानकारी दी। मानव संसाधन विकास मंत्री ने सोशल मीडिया के जरिये जेईई मेन और नीट की परीक्षा की ​डेट का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जेईई मेन की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं नीट की परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होगी। निशंक पिछले दस दिनों में लगातार दूसरी बार सोशल मीडिया के जरिये देशभर के छात्रों के सवालों के जवाब दे रहे थे।