संसद का बजट सत्र जल्द शुरू होगा : लोकसभा अध्यक्ष

देहरादून। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को कहा कि संसद का बजट सत्र जल्द शुरू होगा।

पंचायत प्रतिनिधियों से संबंधित कार्यक्रम में शामिल होने आए बिरला ने यहां कहा कि बजट सत्र सामान्य होगा और पूरी अवधि चलेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार सत्र शुरू होने से पहले सांसदों के टीकाकरण के बारे में दिशा-निर्देश जारी करेगी।

बिरला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बजट सत्र जल्द शुरू होगा। सरकार इसपर फैसला करेगी। कोविड-19 संबंधी चुनौती है, लेकिन अब बजट सत्र शुरू होगा और यह तय अवधि पूरी करेगा तथा सभी विषयों पर चर्चा की जाएगी।’’

First Published on: January 8, 2021 4:58 PM
Exit mobile version