देश में गुणवत्ता और सुरक्षा के तहत बनाए जाएंगे विश्वस्तरीय रोपवे

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि रोपवे, केबल कार और फ्यूनिकुलर रेलवे (रस्सी या तार से चलने वाली रेलगाड़ी) अभिनव गतिशीलता समाधानों को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के दायरे में लाया गया है। सड़क परिवहन, राजमार्ग और एमएसएमई मंत्री गडकरी ने बताया कि इस कदम से देश के दूरदराज, दुर्गम और पहाड़ी इलाकों में बुनियादी ढांचे के निर्माण में महत्वपूर्ण प्रगति होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘रोपवे, केबल कार, फ्यूनिकुलर रेलवे, बिजली से चलने वाली सार्वजनिक परिवहन प्रणाणी आदि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधीन आ गए हैं। इससे दुर्गम इलाकों में बुनियादी ढांचे के निर्माण की रफ्तार तेज होगी’’

कहा कि इससे दूरदराज के स्थानों से संपर्क स्थापित होने के साथ ही सड़कों पर भीड़ भी कम होगी। इस फैसले के बाद देश में गुणवत्ता और सुरक्षा पर जोर देते हुए विश्वस्तरीय रोपवे बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसका इस्तेमाल प्रतिस्पर्धी कीमतों पर वस्तुओं के परिवहन के लिए भी किया जाएगा।

First Published on: February 4, 2021 4:33 PM
Exit mobile version