उधमपुर में वायुसेना के जवान ने आत्महत्या की


जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में भारतीय वायुसेना के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।


भाषा भाषा
देश Updated On :

जम्मू। जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में भारतीय वायुसेना के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि घटना शनिवार को उस समय हुई जब 22 वर्षीय शुभम सिंह परमार उधमपुर के वायुसेना स्टेशन में संतरी के रूप में ड्यूटी पर तैनात थे। उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

अधिकारी ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि जवान ने ऐसा कदम क्यों उठाया। उन्होंने बताया कि उधमपुर के जिला अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम चल रहा है। परमार उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी थे और अंतिम संस्कार के लिए शव परिवार को सौंपा जा रहा है।



Related