
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शनिवार को कहा कि जिन सिद्धांतों पर इस देश की स्थापना की गई उनकी रक्षा करने के लिए लोगों को वह सब कुछ करना चाहिए जो जरूरी है। कोविड-19 की स्थिति के चलते पश्चिम बंगाल में स्वतंत्रता दिवस समारोह सादगी से मनाया गया।
बनर्जी ने ट्वीट किया, “सभी भाइयों और बहनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। जिन्होंने ‘स्वतंत्र राष्ट्र’ के सपने को साकार किया हम उन सभी को सलाम करते हैं। हमने बड़ी कठिनाई से यह आजादी पाई है और जिन सिद्धांतों पर इस देश की स्थापना की गई उनकी रक्षा के लिए हमें वह सब कुछ करना चाहिए जो जरूरी है।”
Happy Independence Day to all my brothers and sisters. We salute all those who sacrificed their lives to make the dream of a ‘free nation’ come true. Our freedom was hard-earned, and we must do all it takes to preserve the basic principles on which this country was founded
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 15, 2020
कोलकाता के रेड रोड पर आयोजित एक सरकारी समारोह में बनर्जी ने तिरंगा झंडा फहराया और पश्चिम बंगाल पुलिस के विभिन्न दस्तों के सलामी गारद का परीक्षण किया। समारोह में कुछ मंत्री और अधिकारी ही सम्मिलित हुए।
मुख्यमंत्री ने कोविड-19 से ग्रस्त होकर ठीक हो चुके अग्रिम मोर्चे के 25 कर्मियों का अभिनंदन किया। इस दौरान कोविड योद्धाओं के लिए बनर्जी द्वारा लिखा गया एक गीत बजाया गया।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बैरकपुर स्थित गांधी घाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
धनखड़ ने ट्वीट किया, “स्वतंत्रता दिवस पर बैरकपुर स्थित गांधी घाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। लोगों से स्वाधीनता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद रखने का आग्रह किया। लोकतांत्रिक मूल्यों से समझौता न करने का आग्रह किया।”
राज्य में सामुदायिक क्लबों, राजनितिक पार्टियों के कार्यालयों और अन्य संगठनों में भी भीड़भाड़ से बचते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
Paying floral tributes to Father of the Nation at Gandhi Ghat Barrackpore on Independence Day.
Urged people to recall the sacrifice of freedom fighters and ensure democratic values are not compromised.
We must abjure political violence and KEEP NATION ALWAYS FIRST. pic.twitter.com/T9Y9iID9X1— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) August 15, 2020