जलभराव के कारण निर्माणाधीन 5 मंजिला ईमारत झुकी, पुलिस ने क्रेन के सहारे रोका

Ritesh Mishra Ritesh Mishra
राज्य Updated On :

गुड़गांव। बुधवार की सुबह से दिल्ली एनसीआर में हो रही बारिश से जहां जल जमाव के चलते लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है वहीं पुराने व जर्जर मकान भी धराशायी होने की कगार पर आ गए है। मूसलाधार बारिश के चलते दिल्ली से सटे हरियाणा के गुड़गांव के सैक्टर-46 में एक निर्माणाधीन 5 मंजिला ईमारत बरसात से हुए जलभराव के कारण एक तरफ झुक गई।

इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने ईमारत के आसपास के मकानों को खाली कराया और एक बड़े क्रेन के सहारे इमारत को रोके रखा। फ़िलहाल पुलिस बल और फायर विभाग के कर्मचारी मौके पर मौजूद है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि बृहस्पतिवार को पुलिस को सैक्टर-46 स्थित मकान नं. 1947 की ईमारत बरसात से जलभराव के कारण एक तरफ झुक जाने की सूचना मिली।

सूचना पर थाना सेक्टर-50 गुरुग्राम के प्रबंधक इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह अपनी टीम व उपलब्ध संसाधनों सहित मकान नं. 1947, सैक्टर-46 गुरुग्राम पर पहुंचे जहां पर 5 मंजिला ईमारत जो निर्माणाधीन है, जिसमें फिनिसिंग का कार्य चल रहा है और बाकी काम लगभग पूरा हो चुका है, वह बरसात से हुए जलभराव के कारण एक तरफ झुकी हुई मिली। इस ईमारत के सामने व एक साईड में रोड है, इसके पीछे व एक साईड में मकान बने हुए है।

बोकन ने बताया कि पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए झुके हुए मकान के आसपास बने मकानों को तत्काल खाली कराया व इसके सामने व साईड वाले रास्ते को बन्द कराया, ताकि इस ईमारत के गिरने से किसी की जान को खतरा ना हो। समय रहते ही गुरुग्राम पुलिस द्वारा इस मकान के नजदीक वाले मकान को खाली कराया गया है व यह स्थान को पुलिस निगरानी में है। पुलिस की सूचना पर हुडा विभाग के एसडीओ, डिजास्टर मैनेजमेन्ट की टीम, एनसीबी की टीम सहित सम्बन्धित विभाग की टीमें मौके पर है। यहां पर आने जाने के लिए पूर्णतया पाबन्दी लगाई गई है।