रेस्ट हाउस की छत गिरने से दो की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश


मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रविवार की शाम बरसाना रोड पर स्थित एक यात्री विश्राम गृह की छत गिरने से मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उधर, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुःख प्रकट करते हुए इसकी जांच के आदेश दिए हैं। इसके आलावा मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने के भी आदेश दिए हैं।

गोवर्धन के उप जिलाधिकारी राहुल यादव ने बताया, शाम चार बजे के करीब नीमगांव निवासी खेमचंद, तुरसी उर्फ तुलसी, कलुआ, आलिया खान व ओमवती आदि पांच लोग बरसात से बचने के लिए यात्री विश्राम गृह में जाकर बैठ गए। तेज बरसात में कुछ ही देर बाद विश्राम गृह की छत यकायक उन पांचों के ऊपर आ गिरी। वे सभी मलबे में दब गये।

उन्होंने बताया, ‘दुर्घटना की जानकारी मिलने पर लोगों ने मलबे को हटाकर घायलों को निकाला । उन्होंने बताया कि तब तक खेमचंद (60) की मृत्यु हो चुकी थी। अधिकारी ने बताया कि शेष चार घायलों को तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां तुरसी (70) की भी मौत हो गई।उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज जारी है।



Related