
नई दिल्ली। अगर सबकुछ ठीक रहा तो करीब पांच महीने से बंद पड़ी मेट्रो सेवा को अनलॉक-4 के दौरान शुरु किया जा सकता है। बताया जाता है कि सितम्बर के पहले सप्ताह से ये सेवा शुरु होगी। कोरोना महामारी के चलते 22 मार्च से ही मेट्रो सेवा को बंद रखा गया है। अंदेशा लगाया जा रहा था कि 15 अगस्त से ये सेवा शुरु की जाएगी लेकिन केंद्र सरकार की मंजूरी नहीं मिलने से ये शुरु नहीं हो सकी। अब अनलॉक-4 में मेट्रो चलने की उम्मीद से लोगों को काफी राहत मिलने के आसार हैं। दिल्ली मेट्रो रेल सेवा दोबारा शुरु होने पर स्टेशन के प्रवेश द्वारों की संख्या में भारी कमी की जाएगी, ताकि सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।
कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर जनता कर्फ्यू लागू किए जाने के बाद 22 मार्च से ही दिल्ली मेट्रो सेवा बंद है। डीएमआरसी ने बताया कि जब भी सरकार की ओर से निर्देश दिया जाता है, हम संचालन शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। डीएमआरसी की 10 लाइनों पर फैले 242 स्टेशनों के 671 प्रवेश द्वार हैं। जब भी मेट्रो सेवा शुरू होती है, कोरोना सुरक्षा मानदंडों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए केवल 257 द्वार ही खेले जाने की योजना है।