
नोएडा। शहर की कासना थाना पुलिस ने एक किशोरी को अगवा कर, उसके साथ बलात्कार करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि पुलिस ने एक किशोरी को अगवा कर उसके साथ बलात्कार करने के मामले में फरार चल रहे बिहार के समस्तीपुर निवासी विपिन यादव को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।