
नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के खानपुर एक्सटेंशन स्थित एक अपार्टमेंट में मंगलवार रात आग लग जाने से लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना के दमकल की तीन गाड़ियां मौके पहुंची। पुलिस के मुताबिक, आग बुझा दी गई है और इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दमकल विभाग के अनुसार, रात करीब पौने दस बजे के आसपास एक कॉल आयी जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, आग बुझा दी गई है लेकिन शुरुआत में गली में बड़े पैमाने पर वाहन खड़े होने के कारण दमकल की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंच पायी। बाद में खड़े किये गए सभी वाहनों को बड़ी मुश्किल से हटाया गया और दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगायी गईं। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।