यूपी में अपराधियों के हौंसले बुलंद, रिटायर्ड टीचर कमलेश मिश्रा की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या


” सीतापुर में रिटायर्ड टीचर कमलेश मिश्रा को पहले चाकुओं से गोंदा, फ़िर बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। इतनी बर्बरता, क्रूरता व बेख़ौफ़ अपराधियों ने उप्र के गली – गूचों में जगह बना ली है। यह ‘जंगलराज’ का चेहरा है। तथाकथित न. 1 सीएम ने उप्र को अपराध में न. 1 बना दिया है। “


मंज़ूर अहमद मंज़ूर अहमद
क्राइम Updated On :

सीतापुर। यूपी के सीतापुर जिले में रिटायर्ड टीचर कमलेश मिश्रा की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई है। चाकूओं से गोदने के बाद भी जब अपराधियों को संतोष नहीं हुआ तो उन्होंने कमलेश मिश्रा को गोली भी मार दी।

मामला सीतापुर के महोली थाना क्षेत्र का है। पेशे से अध्यापक रहे कमलेश मिश्रा कुछ माह पहले से सेवानिवृत हुई थे। पुलिस के अनुसार कमलेश मिश्रा तंत्र-मंत्र विद्या सिखते थे और गांव के ही चार-पांच लड़कों को सिखाते थे। मिश्रा तंत्र-मंत्र सिखने के लिए रोज रात को 7 बजे शमशानघाट स्थित मंदिर के पास जाते थे और रात को 10-11 बजे वापस लौट आते थे।

एसपी राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि गांव के बाहर शमशान घाट पर एक मंदिर है जहां पर यह कमलेश मिश्रा तंत्र-मंत्र की साधना करते थे। रोज सात बजे जाते थे और 10-11 बजे वापस आ जाते थे, कल जब वापस नहीं आये तो वहां जाकर देखा गया कि उनकी बॉडी मंदिर से कुछ दूर पहले ही पड़ी हुई थी जिस पर चाकूओं के निशान थे। बाद में उनको अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

एसपी ने बताया क इस घटना के बाद पुलिस की तरफ से परिवार वालों से बात हुई जिसमें उन्होंने बताया कि इनकी किसी से भी कोई प्रत्यक्ष रंजिश नहीं थी। उन्होंने बताया कि इनके साथ लूट की भी कोई घटना नहीं हुई है, क्योंकि इनके पास एक मोबाईल और एक टार्च था जो वहीं घटनास्थल पर ही पड़ा हुआ मिला।

राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर जांच के लिए पुलिस की टीम को रात एक बजे ही भेज दिया गया और पुलिस इस हत्या कारणों की जांच हर एक एंगल से कर रही है।

सीएम ने यूपी को अपराध नम्बर वन बना दिया 
इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार की जमकर आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि योगी सरकार ने प्रदेश को अपराध नम्बर वन बना दिया है।

अजय कुमार लल्लू ने ट्वीट किया, ” सीतापुर में रिटायर्ड टीचर कमलेश मिश्रा को पहले चाकुओं से गोंदा, फ़िर बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। इतनी बर्बरता, क्रूरता व बेख़ौफ़ अपराधियों ने उप्र के गली – गूचों में जगह बना ली है। यह ‘जंगलराज’ का चेहरा है। तथाकथित न. 1 सीएम ने उप्र को अपराध में न. 1 बना दिया है। ”