घर में घुसकर छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, तीन युवक गिरफ्तार

Ritesh Mishra Ritesh Mishra
राज्य Updated On :

गुमला। झारखंड के गुमला जिला में किराए का मकान लेकर पढ़ाई कर रही 19 साल की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती को अकेला पाकर देर रात तीन युवकाें ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इस मामले में पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान साैरभ भगत, उज्ज्वल कुजूर और राेशन पाहन के रुप में की गयी है।

पुलिस के मुताबिक तीनाें आरोपी भी युवती के घाघरा थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाले हैं। वह गुमला में रहकर बीए में पढ़ती है। एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल और थाना प्रभारी शंकर ठाकुर ने बताया कि घटना के तुरंत बाद युवती ने अपने एक रिश्तेदार काे फाेन पर सूचना दी थी। उसने पुलिस काे जानकारी दी। इसके बाद तीनाें आराेपी गिरफ्तार कर लिए गए। तीनों को जेल भेज दिया गया है।

पीड़िता ने पुलिस को दी गयी शिकायत में बताया कि 22 सितंबर की रात खाना खाने के बाद वो सो गई थी। रात करीब 11 बजे उसे लगा कि काेई दरवाजा ताेड़ रहा है। आवाज सुनकर पीड़िता ने मोबाइल से दुंदरिया में रहने वाले रिश्तेदार को मैसेज कर इसकी जानकारी दी। इस दौरान तीनों युवकाें ने दरवाजे को ताेड़ दिया और कमरे में घुस गए। इसके बाद बारी-बारी से दुष्कर्म किया। तब तक पीड़िता के रिश्तेदार ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस काे जानकारी दे दी थी।