कोविड-19 से निपटने के लिए श्रीलंका को विदेशी सैनिकों की मदद की आवश्यकता नहीं: कमल गुणरत्ने


श्रीलंका के रक्षा सचिव कमल गुणरत्ने ने कहा है किहमारी सेना कोरोना वायरस के चलते उत्पन्न आपात स्थिति से निपटने में पहले ही अपनी विशेषज्ञता दिखा चुकी है। रक्षा सचिव हाल में आई उस खबर पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें दावा किया गया था कि देश में कोरोना वायरस का प्रसार रोकने में श्रीलंका के प्रयासों में मदद करने के लिए भारतीय सैनिक तैनात किए जाएंगे।


भाषा भाषा
विदेश Updated On :

कोलंबो। श्रीलंका के रक्षा सचिव कमल गुणरत्ने ने कहा है कि देश को कोविड-19 से निपटने के लिए विदेशी सैनिकों की मदद की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि द्वीपीय देश की सेना और पुलिस महामारी से निपटने में अपनी क्षमता पहले ही दिखा चुकी हैं। गुणरत्ने ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्रीलंका के बल कोविड-19 से उत्पन्न सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी सेना कोरोना वायरस के चलते उत्पन्न आपात स्थिति से निपटने में पहले ही अपनी विशेषज्ञता दिखा चुकी है। रक्षा सचिव हाल में आई उस खबर पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें दावा किया गया था कि देश में कोरोना वायरस का प्रसार रोकने में श्रीलंका के प्रयासों में मदद करने के लिए भारतीय सैनिक तैनात किए जाएंगे।
सरकार संचालित अखबार डेली न्यूज ने रक्षा सचिव के हवाले से कहा कि भारत और श्रीलंका के बीच इस तरह की कोई चर्चा नहीं हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार श्रीलंका में अब तक कोरोना वायरस के 330 मामले सामने आए हैं और इससे सात लोगों की मौत हुई है।