वोकल फॉर लोकल को तैयार किया एंथम ‘तैयार हैं हम’

भास्कर न्यूज ऑनलाइन भास्कर न्यूज ऑनलाइन
राज्य Updated On :

नई दिल्ली। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भारत हे नहीं पूरी दुनिया तबाह है, यही नहीं आर्थिक स्तर पर भी इसका बहुत ज्यादा असर हुआ है। इस संकट के बीच ओके क्रेडिट ने भारत के स्थानीय व्यवसायों को समर्पित एक एंथम ‘तैयार हैं हम’ लांच किया है। वोकल फॉर लोकल को सपोर्ट करता इस एंथम में उपभोक्ताओं को आवश्यक सामग्री उनके दरवाजे तक पहुंचाने के लिए छोटे मर्चेंट्स के निस्वार्थ सहयोग के प्रति इस अभियान में उनके लिए आभार व सराहना का प्रदर्शन किया गया है।

अभियान के शुरुआत के दौरान CEO हर्ष पोखरना ओके क्रेडिट ने कहा कि ओके क्रेडिट छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाने के अपने उद्देश्य के लिए निरंतर काम कर रहा है। यह उन्हें डिजिटल बनने, अपना व्यवसाय बढ़ाने, बदलती दुनिया के अनूकूल ढलने में मदद कर रहा है, जिससे यह अभियान और ज्यादा मजबूत होगा और डिजिटल इंडिया के निर्माण में मदद मिलेगी।

कहा कि ‘‘हमारा एंथम, तैयार हैं हम छोटे व्यवसायों के साहस को सलाम करता है, जिन्होंने इस चुनौतीपूर्ण वक्त में बहुत अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने लोगो से सामने आकर स्थानीय मर्चेंट्स को सहयोग कर वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने की अपील की। ओके क्रेडिट छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाने के अपने उद्देश्य के लिए निरंतर काम कर रहा है। यह उन्हें डिजिटल बनने, अपना व्यवसाय बढ़ाने, बदलती दुनिया के अनूकूल ढलने में मदद कर रहा है। कहा कि जिससे यह अभियान और ज्यादा मजबूत होगा और डिजिटल इंडिया के निर्माण में मदद मिलेगी।