
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सड़क हादसे में बिजली विभाग के दो अधिकारियों समेत चार लोगों की मौत हो गई है।
रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के खरसिया गांव के करीब ट्रक और पिकअप वाहन में टक्कर के कारण बिजली विभाग के दो अधिकारियों समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सिंह ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर खरसिया गांव के करीब छाल रोड़ में बुधवार रात सरिया लेकर रायगढ़ से कटनी जा रहे ट्रक और करीब के गांव ऐडू से खरसिया से लौट रहे बिजली विभाग के पिकअप वाहन के बीच टक्कर हो गई।
इस हादसे में पिकअप वाहन में सवार विद्युत मंडल के खरसिया ग्रामीण में पदस्थ जूनियर इंजीनियर सुशील सिदार (43 वर्ष), टूरेकेला में पदस्थ जूनियर इंजीनियर अमल एक्का (30 वर्ष), खरसिया ग्रामीण में पदस्थ लाइनमैन राजेन्द्र सिदार (43 वर्ष) और पिकअप वाहन चालक भार्गव वैष्णव (30 वर्ष) की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। ट्रक चालक और उसका सहायक फरार हैं। चारों शव खरसिया सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए गए।
सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।