नई दिल्ली। दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दो अफगानी नागरिकों को 4.79 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामद की गई हेरोइन की कीमत करीब दस करोड़ आंकी गई है। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को काबुल से यहां IGI पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर दोनों को रोक दिया गया।
उन्होंने बताया कि उनकी व्यक्तिगत और सामान की तलाशी के दौरान 4.79 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये है। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों ने अपने जैकेट में मादक पदार्थ छिपा रखा था। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।