कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में घर के बाहर सो रहे पिता-पुत्र की किसी जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पश्चिम शरीरा निवासी महेश (40) व उसका बेटा दीपू (13) सोमवार की रात घर के बाहर सो रहे थे। रात में ही किसी जहरीले जंतु के काटने से दोनों की मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।
प्रभारी निरीक्षक देवदत्त पांडे ने बताया, ‘मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजे गए हैं। किस जंतु ने काटा है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।’