जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने पुलिस निरीक्षक की हत्या की निंदा की


उपराज्यपाल ने इस हत्या पर अपना क्षोभ प्रकट किया और कहा कि ऐसे जघन्य हमले उस वक्त में अशांति पैदा करने की कोशिश हैं जब कश्मीर घाटी में अप्रत्याशित विकास प्रक्रिया चल रही है।


भाषा भाषा
राज्य Updated On :

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अनंतनाग में पुलिस निरीक्षक मोहम्मद अशरफ की आतंकवादियों द्वारा हत्या कर दिये जाने की मंगलवार को निंदा की। निरीक्षक सोमवार को नमाज पढ़कर मस्जिद से घट लौट रहे थे, तभी उनकी गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गयी।

उपराज्यपाल ने इस हत्या पर अपना क्षोभ प्रकट किया और कहा कि ऐसे जघन्य हमले उस वक्त में अशांति पैदा करने की कोशिश हैं जब कश्मीर घाटी में अप्रत्याशित विकास प्रक्रिया चल रही है।

सिन्हा ने कहा, ‘‘ हमारा पुलिस बल आतंक की ऐसी शक्तियों के विरूद्ध दृढ़ रहेगा और गुनहगारों को इंसाफ के कठघरे में खड़ा किया जाएगा।’’

उपराज्यपाल ने निरीक्षक के शोक संतप्त परिवार के लिए हार्दिक संवेदना प्रकट की। उन्होंने मारे गए पुलिस निरीक्षक के परिवार को सरकार से हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया।