कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस स्मृति दिवस पर जान गंवाने वाले सभी पुलिसकर्मियों को बुधवार को श्रद्धांजलि दी और कोविड-19 महामारी के दौरान उनकी सेवा के लिए उन्हें सलाम किया ।
उन्होंने कोविड-19 संक्रमण को मात देने के बाद अन्य मरीजों के उपचार के लिए प्लाज्मा दान करने वाले पुलिसकर्मियों की भी सराहना की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘पुलिस स्मृति दिवस पर महामारी के दौरान लोगों को सुरक्षित रखने के लिए निरंतर सेवा करने वाली पश्चिम बंगाल पुलिस, कोलकाता पुलिस और उनके परिवार को मेरी शुभकामनाएं। इस साल से हम एक सितंबर से अपने बहादुर बल के सम्मान में पुलिस दिवस मना रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस परिवार में मानवीय, बहादुर पुरुष और महिलाएं शामिल हैं। उनमें से कई संक्रमित होने वाले अब ठीक हो चुके हैं और प्लाज्मा दान कर रहे हैं। जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि। देश भर में शानदार पुलिस टीम के हरेक सदस्यों को शाबासी।’’
बहरहाल, राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी और बनर्जी से ‘‘राजनीतिक तौर पर तटस्थ’ रहने को कहा। धनखड़ ने चक्रवात अम्फान और मौजूदा महामारी के दौरान लोगों की सेवा करने वाले पुलिस बल की प्रशंसा की।
लद्दाख के पास हॉट स्प्रिंग्स इलाके में आज ही के दिन 1959 में चीनी सैनिकों के हमले में जान गंवाने वाले 10 पुलिसकर्मियों की याद में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।