जन्मदिन विशेष : राजनीति के ‘चाणक्य’ कहे जाने वाले अमित शाह का आज 56वां जन्मदिन, BJP नेताओं ने दी शाह को बधाई

बबली कुमारी बबली कुमारी
देश Updated On :

नई दिल्ली। आज अमित शाह अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। अमित शाह की चुनाव प्रबंधन क्षमता की वजह से उनके ‘चाणक्य’ के नाम से भी संबोधित किया जाता है। बीजेपी के चाणक्य के जन्मदिन पर बीजेपी के सभी दिग्गज नेता अमित शाह को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।

बात करें बीजेपी के राजनितिक सफर और अमित शाह के योगदान की तो बीजेपी ने अपने चुनावी इतिहास का स्वर्णिम काल अमित शाह के अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान ही देखा है। पीएम मोदी के साथ मिलकर अमित शाह ने केंद्र में दो बार बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

अमित शाह के अध्यक्ष रहते हुए बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में इतिहास रचते हुए 300+ सीटों पर जीत दर्ज की थी। उसके बाद उन्हें केंद्र सरकार में गृह मंत्री का दायित्व सौंपा गया था। इसके बाद पीएम मोदी और अमित शाह को राजनीती की गलियारों में एक हिट जोड़ी के रूप में देखा जाने लगा।

अमित शाह का बीजेपी में योगदान अविष्मरणीय है और इस बात को कोई नकार नहीं सकता की बीजेपी को मजबूत बनाने में अमित शाह का बहुत बड़ा योगदान है। इस बात की पीएम मोदी भी सराहना करते है उन्होंने बधाई संदेश में उनके योग्दान और लंबी आयु की कामना की।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है, ”अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. देश के विकास के लिए वो जिस कर्मठता के साथ अपना योगदान दे रहे हैं, उसके सभी साक्षी हैं। बीजेपी को मजबूत बनाने में भी उनका योगदान काफी अहम है। ईश्वर उन्हें भारत की सेवा में लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद दें।’’

 

वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई संदेश में लिखा है, ”जनप्रिय राजनेता, अद्भुत संगठनकर्ता, जुझारू और कुशल रणनीतिकार, राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा को अभेद्य बनाने वाले यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ।’’

 

बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने भी देश के गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की बधाई दी और भारतियों का प्रेरणास्रोत बताया।

 

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की।

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी ट्वीट करके अमित शाह को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी।

 

आपको बता दें कि अमित शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को मुंबई के एक जैन बनिया परिवार में हुआ था। कम ही लोगों को पता होगा कि अमित शाह का पूरा नाम अमित अनिलचंद्र शाह है। राजनीति में आने से पहले वे प्लास्टिक पाइप का पारिवारिक बिजनेस संभालते थे।

शाह की शादी 1987 में महज 23 साल की उम्र में हो गई थी। अमित शाह की पत्नी का नाम सोनल शाह है। उनका एक बेटा है जिसका नाम जय शाह है।