देश में कोरोना के 45 हजार से कम नए केस, कुल मामले 80 लाख


मंत्रालय के आंकडों के अनुसार देश में एक दिन में कोरोना के 43,893 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के केस बढ़कर 80 लाख के करीब पहुंच गए हैं।


भाषा भाषा
देश Updated On :

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 45 हजार से कम रहे, वहीं देश में संक्रमण के कुल मामले 80 लाख के करीब पहुंच गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

मंत्रालय के आंकडों के अनुसार देश में एक दिन में कोरोना के 43,893 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के केस बढ़कर 80 लाख के करीब पहुंच गए हैं। वहीं 508 और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर एक लाख बीस हजार हो गई।

अब तक देश में 72,59,509 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और इस हिसाब से संक्रमण से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 90.85 प्रतिशत हो गई है। वहीं संक्रमण से मृत्यु दर 1.50 प्रतिशत है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 27 अक्टूबर तक कुल 10,54,87,680 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 10,66,786 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को ही किया गया।

देश में संक्रमण से अब तक हुई कुल 1,20,010 मौतों में महाराष्ट्र में 43,463, कर्नाटक में 10,991, तमिलनाडु में 10,983, उत्तर प्रदेश में 6,940, आंध्र प्रदेश में 6,625, पश्चिम बंगाल में 6,604, दिल्ली में 6,356, पंजाब में 4,138 और गुजरात से 3,695 मामले शामिल हैं।