राज्यमंत्री व विधायक ने पोषाहार व मास्क बांट जनता को किया जागरूक


दीनापट्टी गांव में महिलाओं व बालकों को विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने पोषाहार, साबुन व मास्क वितरित किया। विधायक ने सभी से कोरोना महामारी के दौरान घरों में रहने, मास्क या गमछा लगाने के साथ ही साबुन से बराबर हाथ धोते रहने के लिए जागरूक किया। वहीं राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह व सभासद नीरज सिंह बिट्टू ने भी महिलाओं में पोषाहार का वितरण किया।



कुशीनगर। विकास खण्ड के मैनपुर दीनापट्टी गांव में महिलाओं व बालकों को विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने पोषाहार, साबुन व मास्क वितरित किया।  विधायक ने सभी से कोरोना महामारी के दौरान घरों में रहने, मास्क या गमछा लगाने के साथ ही साबुन से बराबर हाथ धोते रहने के लिए जागरूक किया। वहीं राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह व सभासद नीरज सिंह बिट्टू ने भी महिलाओं में पोषाहार का वितरण किया। इस अवसर पर सीडीपीओ अनुपमा सिंह गौर, ग्राम प्रधान भागवत यादव, भाजपा नेता दिनेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

कप्तानगंज संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के सेमरा व देऊरवा गांव में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की तरफ से उपलब्ध पोषाहार को महिलाओं व बच्चों में भाजपा नेता जयप्रकाश उपाध्याय व समाज सेवी अजय खेतान ने वितरण किया। साथ ही समाज सेवी अजय खेतान के ट्रस्ट खेतान एजुकेशनल सोशल वेलफेयर सोसायटी के द्वारा मास्क, सेनिटाइजर और  साबुन का भी वितरण किया गया।.
पिपरा बाजार संवाददाता के अनुसार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशुनपुरा में हियुवा नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजन जायसवाल द्वारा सीएचसी के सभी स्टाफ को लॉकडाउन के नियमों को ध्यान रखते हुए अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया।
कसया संवाददाता के अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नगर क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब, जरूरत मन्द व सेवा बस्ती में रहने वाले 500 लोगों में खाद्य सामग्री वितरित किया गया। इस मौके पर सह संघचालक चंद्रशेखर सिंह, प्रधानाचार्य चन्द्रिका शर्मा, विभाग बौद्धिक प्रमुख सुरेश गुप्त, राजेश, महादेव, निहाल, राजन, पंकज, ऋषभ, रविंद्र, निलेश, देवेन्द्र, वशिष्ठ, निलेश, अष्टभुजा, प्रदीप, घनश्याम आदि का सहयोग रहा।



Related