लखनऊ। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात फर्ज अदा करने वालों के प्रति भारतीय वायुसेना ने रविवार को सम्मान व्यक्त किया। ड्यूटी में लगे डॉक्टरों, चिकित्साकर्मियों और अन्य कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद देने के लिए भारतीय वायु सेना ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की।
राजधानी स्थित किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी व एपेक्स ट्रामा सेंटर परिसर के ऊपर ‘कोरोना योद्धाओं’ के प्रति आभार प्रकट करने के लिए हेलीकॉप्टर से तीन चक्कर लगाकर पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान प्रांगण में खड़े चिकित्सकों व अन्य मेडिकल स्टॉफ ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया। उन्होंने ताली बजाकर अपना उत्साह भी प्रकट किया।
सेना के हेलीकाप्टर ने केजीएमयू के प्रशासनिक भवन के ऊपर पश्चिम दिशा से प्रवेश किया। इसके बाद प्रशासनिक भवन के लान में एकत्र बड़ी संख्या में चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ पर बारिश करता हुआ निकल गया। चन्द मिनटों के बाद हेलीकाप्टर ने पूर्व दिशा से प्रवेश किया एक बार फिर बारिश की। वहीं तीसरी बार दक्षिण दिशा से प्रवेश करके पुष्प वर्षा की।
केजीएमयू के कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट ने कहा कि सेना ने कोरोना योद्धाओं को अभूतपूर्व सम्मान दिया है। इससे चिकित्सकों व अन्य स्टाफ के उत्साह में इजाफा हुआ है। मरीजों की सेवा में दिन रात जुटे चिकित्सक इससे खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इसी क्रम में संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के ट्रामा सेंटर में स्थापित कोरोना अस्पताल वाराणसी में बीएचयू और पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल सहित प्रदेश के अन्य शहरों में भी कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया।