लखनऊ। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने थाना बलरई, इटावा में दो पुलिसकर्मियों द्वारा एक मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति को छाती पर बैठ कर बेरहमी से मारपीट करने के मामले में एफआईआर दर्ज करने और इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
आईपीएस अफसर ने इस मामले में पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी को शिकायत पत्र भेजा। इसमें उनकी ओर से कहा है कि उन्होंने एसएसपी इटावा को ट्वीट कर इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी।
इस पर एसएसपी इटावा ने उन्हें बताया कि एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। अमिताभ ने कहा कि यह कार्रवाई पूर्णतया अपर्याप्त है, क्योंकि दोनों सिपाहियों का आचरण अत्यंत ही निंदनीय एवं अमानवीय है। उन्होंने इसे आपराधिक कृत्य बताते हुए एफआईआर दर्ज करने व दोनों सिपाहियों के खिलाफ कठोरतम प्रशासनिक कार्रवाई की मांग की है।