पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण का चुनाव प्रचार गुरुवार शाम थम गया। आखिरी चरण में 78 सीटों पर शुक्रवार को मतदान होगा। इसमें 12 मंत्रियों समेत कई दिग्गज नेताओं की किस्मत का फैसला होना है। इन 12 मंत्रियों में 8 जदयू और चार भाजपा के हैं।
जदयू के मंत्रियों में सुपौल से विजेन्द्र यादव, मधेपुरा के आलमगंज से नरेन्द्र नारायण यादव, सिंघेश्वर से रमेश ऋषिदेव, सिकटा से खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद, लौकहा के लक्ष्मेश्वर राय, रूपौली से बीमा भारती, दरभंगा के बहादुरपुर से मदन साहनी, कल्याणपुर से महेश्वर हजारी चुनाव लड़ रहे हैं।
वहीं भाजपा कोटे के प्रमोद कुमार मोतिहारी, सुरेश शर्मा मुजफ्फरपुर, विनोद नारायण झा बेनीपट्टी और बनमंखी से कृष्ण कुमार ऋषि मैदान में हैं। इनके अलावा विधानसभा के अध्यक्ष विजयकुमार चौधरी की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होना है।
इस चरण में विपक्ष के भी कई बड़े नेता चुनाव-मैदान में हैं। इनमें केवटी से अब्दुल बारी सिद्दिकी, बोचहां से रमई राम, हरलाखी से सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, सहरसा से लवली आनंद, पातेपुर से शिवचंद्र राम, हायाघाट से भोला यादव, कदवा शकील अहमद खान, वाल्मिकीनगर से राजेश सिंह प्रमुख हैं।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान सरकार के 31 मंत्रियों में 26 विधानसभा सदस्य हैं।