सोनीपत में जहरीली शराब से दो और लोगों की मौत

भास्कर न्यूज ऑनलाइन भास्कर न्यूज ऑनलाइन
राज्य Updated On :

सोनीपत। शहर में नकली शराब पीने से बृहस्पतिवार को दो और लोगों की मौत हो गई जिससे अब तक जहरीली शराब पीने के कारण पिछले लगभग पांच दिनों में 29 लोगों की मौत हो चुकी है। शहर के हनुमान नगर और जटवाड़ा में जहरीली शराब पीने से आज दो और लोगों की मौत हो गई।

साथ ही पुलिस ने जहरीली शराब बनाने की दो फैक्टरी का भंडाफोड़ भी किया है। इसमें एक फैक्टरी नैनातातारपुर में पकड़ी गई जबकि दूसरी फैक्टरी खरखौदा के खांडा गांव में पकड़ी गई। एएसपी डॉ रविंदर ने बताया कि इस मामले में दोनों स्थानों से एक-एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है।



Related