
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए 24 मार्च से जारी लॉकडाउन का बुधवार को 43वां दिन है। सच तो ये ही है कि तमाम एहतियात के बावजूद भारत में कोरोना वायरस यानी कोविड 19 के संक्रमण का मामला बढ़ता ही जा रहा है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46 हजार से ज्यादा हो गई है। वहीं मृतकों की तादाद 1500 से ज्यादा हो गई है। मरीजों के बढ़ती संख्या ने देशवासियों सहित सरकार के लिए चिंता पैदा कर दी है।
आंकड़ों के अनुसार इससे पहले एक दिन में मरने वालों की अधिकतम संख्या 83 थी। यही नहीं एक दिन में सबसे अधिक मामलों में अब भारत दुनिया में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। दरअसल, भारत में पिछले 24 घंटों में 3900 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि 195 लोगों की मौत हुई है। नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 46,433 हो गई है, जबकि 1,568 लोगों को जान गंवानी पड़ी है।
मई महीने के आंकड़े पर गौर करें तो ये डरावनी लग रही है। मई महीने में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़े हैं। देश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 46 हजार पार हो चुकी है, लेकिन इसमें से 10 हजार से ज्यादा केस सिर्फ पिछले 4 दिनों में सामने आए हैं।
सोमवार यानी 4 मई को देश में कोरोना के केसों ने नया रिकॉर्ड बना दिया। 24 घंटे में ही 2900 केस बढ़ गए। एक दिन में यह अब तक की सबसे बड़ी बढ़त थी जो डरानेवाली है। यह बढ़त दिल्ली, गुजरात, पंजाब, तमिलनाडु, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में पाए गए केसों की वजह से हुई।
बीते 4 दिनों में देश में कोरोना के 10 हजार 462 केस सामने आए हैं। यह अभी तक के कुल ऐक्टिव केसों का 34 फीसदी है। सोमवार को देश में कोरोना की वजह से 99 लोगों की जान चली गई। शनिवार को भी इतने ही संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा था। भारत में कोरोना संक्रमित मृतकों का कुल आंकड़ा 1490 हो गया है। वहीं 12 हजार 763 मरीज ऐसे हैं, जो ठीक हो गए हैं।
भारत में रोजोना कोरोना संक्रमितों का ग्रोथ रेट परेशानी बढ़ाने वाली है। दूसरे देश से यहां की तुलना की जाती है तो यह आंकड़े चिंता बढ़ाने वाली है।