बर्फबारी के कारण केदारनाथ में घंटों फंसे रहे सीएम योगी व रावत, कल जाएंगे बदरीनाथ


योगी ने कहा, ‘‘बहुत ही सुहावने और सुंदर मौसम में भगवान के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। ब्रहम मुहूर्त में ही पौने चार बजे से हम केदारनाथ मंदिर में पूजा में शामिल हो गए थे। प्रकृति भी भगवान भोले के स्वागत के लिए पलक पांवड़े बिछाकर अभिनंदन कर रही है ।’’


मंज़ूर अहमद मंज़ूर अहमद
उत्तर प्रदेश Updated On :
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केदारनाथ में बर्फबारी के बीच दर्शन को जाते हुए।


देहरादून। केदारनाथ में बर्फबारी के कारण घंटों फंसे रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड में उनके समकक्ष त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार शाम हेलीकॉप्टर से गौचर पहुंच गए ।

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून—व्यवस्था) अशोक कुमार ने यहां बताया कि दोनों मुख्यमंत्री चमोली जिले के गौचर पहुंच गए हैं जहां से वे अब मंगलवार को बदरीनाथ जाएंगे ।

योगी और रावत बदरीनाथ मंदिर में दर्शन एवं पूजा करेंगे जिसके बाद योगी बदरीनाथ में उत्तर प्रदेश का एक यात्री या अतिथि विश्रामालय के निर्माण का शिलान्यास करेंगे ।

पहले योगी और रावत का सोमवार सुबह केदारनाथ से सीधे बदरीनाथ जाने का कार्यक्रम था लेकिन रविवार रात से ही बिगड़े मौसम का मिजाज और बर्फबारी का सिलसिला दिन में भी जारी रहने के कारण वे घंटों तक केदारनाथ में ही फंसे रह गए।

हांलांकि, सोमवार सुबह केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने से पहले दोनों मुख्यमंत्रियों ने भगवान शिव के दर्शन किए और पूजा में भाग लिया ।

बाद में योगी ने कहा, ‘‘बहुत ही सुहावने और सुंदर मौसम में भगवान के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। ब्रहम मुहूर्त में ही पौने चार बजे से हम केदारनाथ मंदिर में पूजा में शामिल हो गए थे। प्रकृति भी भगवान भोले के स्वागत के लिए पलक पांवड़े बिछाकर अभिनंदन कर रही है ।’’

दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी ने ट्विटर पर वीडियों शेयर कर कहा कि, ” देवभूमि उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ जी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। दर्शन उपरांत उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री @tsrawatbjp  जी के साथ यहां चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति देखने का अवसर प्राप्त हुआ।”

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रावत ने भी बर्फबारी को बाबा केदार का आशीर्वाद बताते हुए कहा कि बर्फ भगवान शिव के वस्त्र हैं और उनके छह माह के लिए समाधिस्थ होने के अवसर पर प्रकृति ने भी अपना पूरा आनंद बरसा दिया है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ” विश्व के करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक 11वें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट भगवान शिव के विशेष दिन सोमवार और भाई-दूज के पावन अवसर पर बंद हुए। उत्तर प्रदेश के मा० मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के सामीप्य में आज इस पावन अवसर का साक्षी होने का सौभाग्य मिला।



Related