नीतीश को कार्यकर्ताओं ने दी बधाई, सभी मिलकर बिहार को बढ़ाए आगे- सीएम


पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के प्रदेश मुख्यालय में मंगलवार को कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनका अभिवादन स्वीकार किया। इस अवसर पर जदयू के सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री बनने पर नीतीश को शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री ने सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुये आभार जताया। राजस्थान से निर्दलीय सांसद मोहन भाई डेलवर एवं राजस्थान जदयू प्रदेश अध्यक्ष धर्मेश सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री को बिहार विधानसभा चुनाव में जीत की बधाई दी एवं उन्हें वर्ली पेंटिंग भेंट की।

वहीं, कर्नाटक जदयू के प्रदेश अध्यक्ष महिमा पाटिल, कर्नाटक जदयू विधि प्रकोष्ठ के सलाहकार दीपक नारद एवं कर्नाटक जदयू के कार्यकर्ता धनंजय ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी।

पार्टी कार्यालय में राज्य सरकार में मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, मेवा लाल चौधरी, शीला कुमारी, सांसद आरसीपी सिंह, पूर्व मंत्री संजय झा सहित पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे।

कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि सबको मिलकर फिर से बिहार की प्रगति के लिये प्रयास करना चाहिये।

उन्होंने कहा कि पुनः जो जिम्मेदारी मिली है, उसको आगे बढाने के लिये हमलोगों को पूरी कोशिश करनी है, अपने कर्तव्य को हमलोग पूरी गंभीरता से निभायेंगे।