भीमा कोरेगांव केस: तलोजा जेल से नानावती अस्पताल शिफ्ट हुए वरवर राव

भास्कर न्यूज ऑनलाइन भास्कर न्यूज ऑनलाइन
देश Updated On :

मुंबई। बॉम्बे हाई कोर्ट के भीमा कोरेगांव मामले में आरोपी कवि व एक्टिविस्ट वरवर राव को राज्य सरकार के खर्चे पर 15 दिनों के लिए नानावती हॉस्पिटल में भर्ती कराने की अनुमति दिए जाने के बाद राव को रायगढ़ जिले की तलोजा जेल से मुंबई के नानावती अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।

एल्गार परिषद-भीमा कोरेगांव मामले में अगस्त, 2018 में गिरफ्तार किए जाने के बाद से ही राव अन्य आरोपियों के साथ जेल में बंद हैं। कोरोना वायरस महामारी का मामला सामने आने से पहले इस साल की शुरुआत में उन्हें पुणे के यरवदा जेल से मुंबई के बाहरी इलाके में स्थित तजोला केंद्रीय कारागार में भेज दिया गया था।

तेलुगू कवि राव को बुधवार की देर रात नानावती अस्पताल में भेजा गया। उच्च न्यायालय ने बुधवार को प्राधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे 80 वर्षीय कवि को जेल से 15 दिन के लिए नानावती अस्पताल में भेजें। अदालत ने अपनी टिप्पणी में राव को ‘करीब-करीब मृत्युशय्या पर पड़ा हुआ’ बताया था।

न्यायमूर्ति एस एस शिंदे और न्यायमूर्ति माधव जामदार वाली एक पीठ ने कहा था कि, ‘‘राव को इलाज की जरूरत है। क्या राज्य कह सकता है कि नहीं, हम उनका इलाज तलोजा जेल में करेंगे? हम सिर्फ यह कह रहे हैं कि उन्हें दो सप्ताह के लिए नानावती अस्पताल भेजा जाए। हम फिर दो सप्ताह बाद देखेंगे।

बिना अदालत को सूचित किए हुए राव को अस्पताल से छुट्टी नहीं दी जाए और उनके परिवार को अस्पताल में उनसे मिलने की इजाजत दी जाए। पीठ ने यह भी कहा कि राज्य राव के इलाज का खर्च उठाएगा। अगली सुनवाई तीन दिसंबर को होनी है।