नई दिल्ली। लक्षद्वीप के प्रशासक दिनेश्वर शर्मा का फेफड़े संबंधी गंभीर बीमारी के चलते शुक्रवार को चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शर्मा को हाल ही में फेफड़े की बीमारी के बेहतर इलाज के लिए राष्ट्रीय राजधानी से चेन्नई के एक अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्होंने शुक्रवार सुबह अंतिम सांस ली।
चेन्नई के एमजीएम अस्पताल ने एक बयान में कहा कि शर्मा को 25 नवंबर को वहां भर्ती किया गया था।
खुफिया ब्यूरो (आईबी) के पूर्व निदेशक शर्मा को अक्टूबर 2019 में लक्षद्वीप का प्रशासक नियुक्त किया गया था। इससे पहले, वह जम्मू कश्मीर के लिए केंद्र के वार्ताकार थे। उन्हें पूर्वोत्तर राज्यों में विभिन्न संगठनों के साथ शांति वार्ता के लिए 30 मई 2017 को भारत सरकार का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था। उन्हें दिसंबर 2014 में दो साल के कार्यकाल के लिए आईबी का निदेशक नियुक्त किया गया था।
शर्मा 1976 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और केरल कैडर से संबद्ध थे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शर्मा के निधन पर शोक प्रकट किया है।
कोविंद ने ट्वीट में कहा, ‘‘ लक्षद्वीप के प्रशासक श्री दिनेश्वर शर्मा का निधन स्तब्ध कर देने वाला है। वह एक बेहतरीन पुलिस अधिकारी थे। वह आंतरिक सुरक्षा मामलों के विशेषज्ञ थे। उनके परिवार एवं मित्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ’’
The demise of Shri Dineshwar Sharma, administrator of Lakshadweep is shocking. An outstanding police officer, Shri Sharma’s expertise in internal security was particularly noteworthy. My deepest condolences to his family and friends.
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 4, 2020
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘लक्षद्वीप के प्रशासक दिनेश्वर शर्मा जी ने भारत की पुलिस प्रणाली एवं सुरक्षा एजेंसियों में लंबा योगदान दिया। वह अपने करियर में आतंकवाद एवं उग्रवाद के खिलाफ कई संवेदनशील अभियानों में शामिल रहें। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। ओम शांति। ’’
Administrator of Lakshadweep Shri Dineshwar Sharma Ji made long lasting contributions to India’s policing and security apparatus. He handled many sensitive counter terror and insurgency ops during his policing career. Anguished by his demise. Condolences to his family. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 4, 2020
शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘लक्षद्वीप के प्रशासक श्री दिनेश्वर शर्मा जी के निधन से बहुत दुखी हूं। उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा के समर्पित अधिकारी के तौर पर अत्यंत समर्पण के साथ राष्ट्र की सेवा की। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ओम शांति।’’
Deeply anguished to learn about the passing away of Administrator of Lakshadweep Shri Dineshwar Sharma ji. He served the nation with utmost devotion as a dedicated officer of the Indian Police Service. My heartfelt condolences to his family in this hour of grief. Om Shanti.
— Amit Shah (@AmitShah) December 4, 2020
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा, ‘‘वह एक विवेकपूर्ण एवं संवेदनशील व्यक्ति थे जो कश्मीर को समझते थे। उनके असमय निधन से मुझे दुख पहुंचा है। ’’
पीडीपी प्रमुख एवं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शर्मा के अचानक निधन पर स्तब्धता प्रकट की और कहा, ‘‘वह एक भद्र व्यक्ति एवं एक ऐसे वार्ताकार थे जिन्होंने जम्मू कश्मीर के लोगों और शेष राष्ट्र के बीच विश्वास एवं सदभावना बहाल करने के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश की। ’’