कोलकाता। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के प्रमुख बिमल गुरुंग ने रविवार को अलीपुरद्वार जिले में एक जनसभा के दौरान 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को समर्थन देने की बात दोहराई।
उन्होंने केन्द्र की भाजपा नीत राजग सरकार पर गोरखाओं के लिये अलग राज्य के मुद्दे के स्थायी समाधान के लिये ‘कभी भी गंभीरता नहीं दिखाने’ का आरोप लगाया।
गुरुंग ने गोरखाओं की बड़ी आबादी वाले जिले के वीरपाड़ा में रैली में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृपया जवाब दीजिये। आपने हमारी मांग के स्थायी समाधान के लिये क्या किया?’
उन्होंने कहा कि इसके विपरीत बनर्जी ने विकास और आर्थिक प्रगति के मामले में समुदाय से किये गए वादों को पूरा किया। लिहाजा, हमने आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें समर्थन देने का फैसला किया है।