यूपी में दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस और गैस टैंकर की भिडंत में 8 की मौत, 10 की हालत नाजुक


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बुधवार सुबह धनारी थाना अंतर्गत आगरा-मुरादाबाद राजमार्ग पर अलीगढ़ डिपो की रोडवेज बस और गैस टैंकर में आमने-सामने भिडंत हो गई जिसमें सात लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 25 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।


सड़क दुर्घटना इतनी भीषण थी की दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।


सम्भल। जिले के धनारी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह कोहरे के चलते रोडवेज की बस और गैस टैंकर की भिडंत हो गई जिसमे कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 22 लोग घायल हुए हैं जिन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार आगरा हाईवे पर चंदौसी के धनारी कस्बे में यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, घने कोहरे में गन्ने से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करते समय रोडवेज बस और गैस से भरे कैप्सूल की टक्कर हो गई।

हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। करीब 22 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 17 मुरादाबाद, अलीगढ़ और संभल रेफर किए गए हैं। घायलों में 10 लोगों की हालत नाजुक है। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

मृतकों के शवों को बस से अभी निकाला जा रहा है। रोडवेज बस में 40 से 42 लोग सवार थे। पुलिस ने लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य चला रखा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सम्भल में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि बुधवार सुबह धनारी थाना अंतर्गत आगरा-मुरादाबाद राजमार्ग पर अलीगढ़ डिपो की रोडवेज बस और गैस टैंकर में आमने-सामने भिडंत हो गई जिसमें सात लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 22 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। उक्त घटना में पूरा जिला प्रशासन लगा हुआ है व मौके पर बचाव और राहत कार्य चल रहा है ।

लखनऊ में सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सम्भल में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।



Related