दुष्कर्म पीड़ित छात्रा पर आरोपी ने फेंका केमिकल, हालत गंभीर

भास्कर न्यूज ऑनलाइन भास्कर न्यूज ऑनलाइन
क्राइम Updated On :

बदायूं। उत्तर प्रदेश में भले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिला सुरक्षा को लेकर दावे करते हों लेकिन हालात इससे बिल्कुल उलट है। राज्य के बदायूं जिले में शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म करने के एक आरोपी ने छात्रा पर ज्वलनशील केमिकल फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई।

पुलिस ने बताया कि यह मामला मुजरिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है। बीए की एक छात्रा ने गांव के एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

छात्रा ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की, तो आरोपी युवक ने छात्रा पर ज्वलनशील रसायन फेंक दिया, जिससे छात्रा बुरी तरह झुलस गई। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पीड़िता ने कहा कि वह बुधवार को बाजार से अपने घर लौट रही थी, तभी उसके गांव के ही महेश पाल उर्फ बंटू ने उस पर ज्वलनशील रसायन फेंक दिया, जिसके कारण वह झुलस गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि छात्रा ने युवक के खिलाफ शादी का वादा कर उसका कथित रूप से यौन उत्पीड़न किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। एसएसपी ने कहा कि आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।