बांदा में खेत की सिंचाई कर रहे किसान की ठंड से मौत


बांदा। उत्तर प्रदेश में ठंड के कहर से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। बांदा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के पचनेही गांव में फसल की सिंचाई करते समय कथित तौर पर ठंड लगने से एक किसान की मौत हो गयी।

जिला अस्पताल के डॉ. अभिषेक ने बताया, पचनेही गांव के किसान रामकिशोर (62) को रविवार को यहां मृत अवस्था में लाया गया था। प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि ठंड लगने से उनकी मौत हुई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) आरके सिंह ने किसान के बेटे सुशील के हवाले से बताया, रामकिशोर रविवार को खेत में गेंहू की फसल की सिंचाई करते समय ठंड लगने से बेहोश हो गए थे।

परिजन उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सिंह ने बताया, “परिजन के अनुसार ठंड लगने से किसान की मौत हुई। घटना की सूचना राजस्व अधिकारियों को दे दी गयी है।



Related