2021 में गिर सकती है नीतीश सरकार, मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहें कार्यकर्ता-तेजस्वी यादव


तेजस्वी ने कहा कि लालू जी के सामने हमने सभी का रिपोर्ट रख दिया है। उन्होंने मुझे पूरा छूट दी है कि जो करना है कीजिये। यदि आप सोच रहे है कि 2020 का चुनाव खत्म हो गया तो आप भूल में हैं, हो सकता है 2021 में चुनाव हो जाये। आप तैयार रहिए , कभी भी चुनाव हो सकता है।


मंज़ूर अहमद मंज़ूर अहमद
बिहार Updated On :

पटना। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं पूर्व डीप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि 2021 में नीतीश सरकार कभी भी गिर सकती हैं ऐसे में पार्टी के कार्यकर्ताओं को मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए।

तेजस्वी यादव ने यह बात हाल में सम्पन्न बिहार विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार पार्टी के प्रमुखों के लिए आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वर्ष 2021 में मध्यावधि चुनाव कभी भी हो सकता है। अतः पार्टी कार्यकर्ताओं को इसके लिए कमर कस लेनी चाहिए। उन्होंने नीतिश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता ने महागठबंधन के पक्ष में फैसला दिया, लेकिन यह सरकार जोड़तोड़ से बन गई है।

विधानसभा चुनाव में पार्टी की सफलता असफलता के मुद्दे पर बुलाई गई बैठक में पूर्व डिप्टी सीएम ने नेताओं को साफ शब्दों में कहा कि सामने वाले से लड़ना आसान है, लेकिन भितरघात करने वाले से लड़ना बहुत मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि कई बार जिन्हें टिकट नहीं मिलता वे चाहते हैं कि ये पार्टी का उम्मीदवार हार जाएगा तो अगली बार मेरे लिए राह आसान हो जाएगा और हम जीत जाएंगे।

उन्होंने कहा कि राजद के खाते में लड़ने के लिए 144 सीटें आयी तो राजद के 144 ही उम्मीदवार होंगे। लेकिन यहां तो हर कोई चुनाव लड़ना चाहता है। उन्होंने कहा कि इस बार कई सीटिंग विधायक का भी पार्टी ने टिकट काटा था।

तेजस्वी ने नेताओं से कहा कि जब कोई फैसला पार्टी ले लेती है तो भितरघात नहीं करना चाहिए। भितरघात से किसी का फायदा नहीं होता। तेजस्वी यादव ने मंच पर बैठे प्रदेश अध्यक्ष से कहा कि भितरघात करने वाले पर एक्शन लेना चाहिए। इस बार छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने भी कह दिया है कि इन लोगों ने भितरघात किया है उन पर एक्शन लिया जाए।

पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि नतीजा कुछ भी हो एक्शन लिया जाएगा। पार्टी के नेता माइंड क्लियर करें। जिन्हें चुनाव लड़ना है वे पार्टी पदाधिकारी ना बनें। अब पार्टी में परंपरा बदलने की जरूरत है। पुरानी परंपरा से पार्टी का भला नही होगा। पिछली बार संगठन में हमने फेरबदल किया था। संगठन में आरक्षण दिया।

यादव ने कहा कि हार की समीक्षा होगी अगर जरूरत पड़ी तो भारी फेरबदल होगा। हमने सबके बारे में रिपोर्ट लिया है। तेजस्वी ने कहा कि लालू जी के सामने हमने सभी का रिपोर्ट रख दिया है। उन्होंने मुझे पूरा छूट दी है कि जो करना है कीजिये। यदि आप सोच रहे है कि 2020 का चुनाव खत्म हो गया तो आप भूल में हैं, हो सकता है 2021 में चुनाव हो जाये। आप तैयार रहिए , कभी भी चुनाव हो सकता है।

उन्होंने कहा सभी उम्मीदवारों और जिलाध्यक्ष से हार के कारणों की लिखित रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने दो टूक कहा कि अब पहले वाली बात नहीं है। भितरघात करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।

पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि मकर संक्रांति के बाद वे राज्यभर में धन्यवाद यात्रा निकालेगें और जनता से सम्पर्क करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में तेजस्वी यादव ने कहा इतनी विपरीत परिस्थितियों के बाद भी राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। सभी वर्गों का वोट पार्टी को मिला। कहा कि चुनाव परिणाम और बेहतर होता अगर कुछ लोग भितरघात नहीं करते। पार्टी में रहते हुए महागठबंधन उम्मीदवारों के खिलाफ काम किया गया।

तेजस्वी ने कहा कि हमें सबका वोट मिला है। यह कहना गलत है कि हमें फलां-फलां ने वोट नहीं दिया है। हमें संगठन का विस्तार करना है। उन्होंने इस बात पर निराशा जाहीर किया कि कई बार बोलने के बाद भी संगठन का विस्तार आशानुसार नहीं हो सका है।

प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से कहा कि हर पदाधिकारी के बूथ पर मिले वोटों की समीक्षा होनी चाहिए। उन्होंने चुनाव जीतने और हारने वालों से अपील की कि वे लगातार सक्रिय रहें। लोगों से संपर्क बनाए रखें। जो हालात हैं, ऐसे में 2021 में फिर विधानसभा चुनाव हो सकते हैं।



Related