बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में हुए एक दर्दनाक हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दरअसल, देहात कोतवाली क्षेत्र के स्याना अड्डे पर सीवर लाइन की ढांग गिरने से दो मजदूर मिट्टी में दब गए। इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन करके दोनों मजदूरों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर एक मजदूर की मौत हो गई। दोनों मजदूर मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के रहने वाले हैं। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने परिजनों को ठेकेदार से मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया है।
मध्य प्रदेश के जनपद झाबुआ के थाना काकनवानी क्षेत्र के गांव प्लासदौर निवासी कमलेश पुत्र राम सिंह और अप्पू पुत्र हवा सिंह अपने परिवार के साथ दीपावली पर बुलंदशहर में मजदूरी करने के लिए आए थे। पिछले कई महीने से वह सीवर लाइनों पर ही काम कर रहे थे।
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने जनपद बुलन्दशहर में मिट्टी का टीला गिरने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवगंत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 26, 2020
दो दिन पहले वे देहात कोतवाली क्षेत्र के स्याना अड्डे पर सीवर लाइन की खुदाई करने के लिए गए थे। करीब 10 फीट गहरी खुदाई कर चुके थे और नीचे पाइपलाइन बिछा रहे थे। खुदाई की जो मिट्टी ढांग पर लगाई थी, अचानक वह गड्ढे में गिर गई। हादसे में दोनों मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए।
आसपास काम कर रहे अन्य मजदूरों और स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बाबत सूचना दी। जेसीबी से मिट्टी हटाकर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों मजदूरों को बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां पर कमलेश (20) की मौत हो गई। जबकि 20 वर्षीय अप्पू का उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर एसडीएम सदर और सीओ सिटी राघवेंद्र मिश्र मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ठेकेदार से मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया।