कठुआ में आतंकियों ने मंदिर पर किया ग्रेनेड से हमला, कोई हताहत नहीं

भाषा भाषा
जम्मू-कश्मीर Updated On :

जम्मू। आंतकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बुधवार शाम को एक मंदिर को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका, लेकिन इसका निशाना चूक गया और यह थोड़ी दूर जाकर फटा, जिससे वहां मौजूद लोगों के बीच अफरातफरी की स्थिति बन गई।

जम्मू में शांति को प्रभावित करने के मकसद से पाकिस्तानी आकाओं की शह पर पुंछ एवं जम्मू जिलों में ग्रेनेड हमले की योजना को नाकाम करते हुए पुलिस ने हाल ही में आंतकवादियों के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। उसके बाद यह हमला किया गया ।

कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र मिश्रा ने बताया, ‘हीरानगर सेक्टर में देर शाम करीब 7:30 बजे एक मंदिर पर ग्रेनेड हमला किया गया, जो निशाना बनाए गए स्थान से कुछ दूरी पर खुली जगह पर फटा। हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।’

उन्होंने कहा कि इस हमले के तुरंत बाद पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर आतंकवादियों को दबोचने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया गया। अधिकारी ने कहा कि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।



Related