नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वयोवृद्ध भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को फोन पर उनके 88वें जन्मदिन की बधाई दी तथा उनके दीर्घायु जीवन की कामना की।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘कल्याण सिंह जी से फोन पर बात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उनका जीवन जन कल्याण और गरीबों को सशक्त करने के लिए समर्पित रहा। उत्तर प्रदेश के कायाकल्प की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए उनकी प्रशंसा की जाती है। मैं उनके दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।’’
Spoke to Shri Kalyan Singh Ji and conveyed birthday greetings to him. His is a life devoted to public service and empowering the poor. Kalyan Singh Ji is admired for his numerous efforts towards Uttar Pradesh’s transformation. May he be blessed with a long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 5, 2021
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी को 86वें जन्मदिन पर बधाई दी और कहा कि उन्होंने एक मंत्री के साथ-साथ एक सांसद के रूप में भी अनुकरणीय योगदान दिया।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ मुरली मनोहर जोशी जी को जन्मदिन की बधाई, भारत के वरिष्ठ एवं सम्मानित नेताओं में से एक…. पूरी जिंदगी उन्होंने भारत के विकास के लिए काम किया। उन्होंने एक मंत्री के साथ-साथ एक सांसद के रूप में भी अनुकरणीय योगदान दिया। ईश्वर से कामना है कि वह दीर्घायु और स्वस्थ रहें।’’
Birthday greetings to @drmmjoshibjp Ji, one of India’s senior most and respected leaders. Throughout his life he has worked towards India’s development. He made exemplary contributions as a Minister as well as Parliamentarian. May he lead a long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 5, 2021
जोशी भाजपा के पूर्व अध्यक्ष हैं और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री भी रहे चुके हैं।