देहरादून। पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में दस्तक दे चुके बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड ने भी मंगलवार को अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश के मुख्य वन्यजीव सरंक्षक जेएस सुहाग ने बताया कि हांलांकि, राज्य में अब तक किसी पक्षी की मौत का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है लेकिन प्रदेश के सभी वन प्रभागों को बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट रहने और सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।
उन्होंने बताया कि अधिकारियों को आसन रिजर्व, झिलमिल झील, नानक सागर बांध और अन्य जगहों पर सतर्कता बरतने को कहा गया है । हर साल सर्दियों में बडी संख्या में प्रवासी पक्षी मध्य एशिया से उत्तराखंड आते हैं और यहां मार्च तक रहते हैं।
विभाग की एडवाइजरी
पशुपालन विभाग ने आम लोगों के नाम जारी एडवाइजरी में कहा है कि यह वायरस से फैलने वाली बीमारी है जो पक्षियों से मनुष्यों में भी फैल सकती है। वायरस की संरचना के अनुसार इसे ए, बी, सी श्रेणी में बांटा गया है। बर्ड फ्लू मुख्य रूप सेी पक्षियों के साथ-साथ सूकर, घोड़े व बन्दरों को प्रभावित करता है। इस वायरस से 144 तरह के सबटाइप होते हैं। यह वायरस 70 डिग्री तापमान पर नष्ट हो जाता है। अत: इसे अच्छी प्रकार से पकाकर खाने में कोई हानि नहीं है।









