लोते शेरिंग और महिंदा राजपक्षे ने कोरोना टीकाकरण अभियान पर मोदी को दी बधाई

भाषा भाषा
विदेश Updated On :

थिंपू/कोलंबो। भूटान के प्रधानमंत्री लोते शेरिंग और श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू करने के लिए शनिवार को अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि इससे महामारी के चलते लोगों द्वारा सहन की गई पीड़ा खत्म हो होगी।

मोदी ने शनिवार को दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया, जिसके तहत कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में अग्रिम मोर्चे पर डटे स्वास्थ्यकर्मियों को सबसे पहले टीका लगाया जा रहा है। देशभर के चिकित्सा केन्द्रों में ‘कोविशील्ड’ तथा ‘कोवैक्सीन’ टीके लगाए गए हैं।

शेरिंग ने ट्वीट किया, मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत की जनता को शुरू किए ऐतिहासिक राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के लिए बधाई देता हूं। उम्मीद है कि इससे वे सभी पीड़ाएं खत्म हो जाएंगी, जिन्हें महामारी के दौरान हमने सहा है।

अपने फेसबुक अकांउट पर इसी तरह के एक पोस्ट में शेरिंग ने कहा कि इतनी बढ़ी संख्या में टीका हासिल करने और उसके वितरण में प्रधानमंत्री ने प्रबल और कृपालु नेतृत्व का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, हम प्रधानमंत्री मोदी और भारत के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण की प्रार्थना करते हैं।

अपने जवाब में मोदी ने शेरिंग की शुभकामनाओं के लिए उनका आभार जताया। मोदी ने ट्वीट में कहा, भूटान के प्रधानमंत्री का शुक्रिया। जिस टीके को पहले इतने कम समय में तैयार करना असंभव माना जा रहा था, यह हमारे वैज्ञानिकों, डॉक्टरों और नवोन्मेषकों के प्रयासों की वजह से वास्तविकता बन गया है।

राजपक्षे ने ट्विटर पर टीकाकरण अभियान शुरू करने के लिए मोदी और भारत सरकार को बधाई दी। श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, इतने व्यापक स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू करने के वास्ते अत्यंत अहम कदम उठाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार को बधाई। हमने इस विशानकारी महामारी के अंत को देखना शुरू कर दिया है।



Related