लखनऊ। उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने पश्चिम बंगाल की मुख़्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर एक विवादस्पद बयान दिया है जिसके बाद सियासी घमासान मचना तय माना जा रहा है। संसदीय कार्य राज्य मंत्री शुक्ल ने ममता बनर्जी को इस्लामिक आतंकवादी और देश के लिए बड़ा ख़तरा बताया है।
मंत्री का बयान उस समय आया है जब भाजपा पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर पूरी तरह सक्रिय है। वहीं, यूपी के कई बड़े भाजपा नेता इस वक्त पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर जोर-शोर से लगे हुए हैं। इतना ही नहीं शुक्ल ने दावा भी किया है पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री ममता को पड़ोसी बांग्लादेश में शरण लेनी पड़ेगी।
प्रदेश के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि ममता बनर्जी तो भारतीयता में जरा सा भी विश्वास नहीं करती हैं। उन्होंने तो हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया है। वह एक इस्लामिक आतंकवादी हैं। पश्चिम बंगाल में उन्होंने मंदिरों को तोड़ने और देवी-देवताओं का अपमान करने का काम किया है। यह तो तय है कि वह बांग्लादेश के इशारे पर काम कर रही है।
राज्यमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हार जाएंगी, जिसके बाद उन्हेंं बांग्लादेश में शरण लेनी होगी। कहा कि ममता बनर्जी तो अब बांग्लादेशी बन गई हैं और इस्लामिक आतंकवादियों के इशारे पर काम कर रही हैं। वह तो देश के लिए सबसे बड़ी खतरा बन गई हैं।