गुजरात में दर्दनाक सड़क हादसाः फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को ट्रक ने रौंदा, 15 की मौत


दर्दनाक सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है साथ ही पीएम प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद लेने की घोषणा की है।


मंज़ूर अहमद मंज़ूर अहमद
गुजरात Updated On :
हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद पुलिस की गाड़ी।


सूरत। गुजरात के सूरत जिले में मंगलवार को सड़क किनारे सो रहे प्रवासी मजदूरों में से 15 की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि घटना सूरत से करीब 60 किलोमीटर दूर कोसांबा गांव के पास हुई।

पुलिस ने बताया कि किम-मांडवी मार्ग पर सो रहे मजदूरों को ट्रक ने कुचल दिया। इनमें से 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं आठ घायलों में से तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में 5 साल की बच्ची भी शामिल है।

बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक ड्राइवर संतुलन खो बैठा और फुटपाथ पर चढ़ गया और गहरी नींद में सो रहे मजदूरों को रौदतें हुए आगे बढ़ गया।

खबरों के अनुसार मारे गये सभी प्रवासी मजदूर राजस्थान के बांसवाड़ा के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने जताया शोक

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, ” सूरज में ट्रक एक्सीडेंट के बाद जिंदगी गवाने की वाली दुर्घटना दुःखद है। शोक संतप्त परिवारों के लिए मेरी संवेदना है। प्रार्थना है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। ”

इस दर्दनाक सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने शोक जताया है साथ ही पीएम प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद लेने की घोषणा की है।