लोकतांत्रिक मूल्यों को ठेस पहुंचाने वाली कार्रवाई रोके यूपी सरकार: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष

भाषा भाषा
दिल्ली Updated On :

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने उत्तर प्रदेश के अपने समकक्ष हृदय नारायण दीक्षित को सोमवार को पत्र लिखकर आग्रह किया कि वह राज्य में सरकार और पुलिस को ऐसी कार्रवाई करने से रोकें जिससे देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को ठेस पहुंचती है।

गोयल ने आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती पर रायबरेली में स्याही फेंके जाने की घटना का उल्लेख करते हुए कहा इस प्रकार की घटनाओं से देश में लोकतंत्र की छवि को नुकसान होता है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के विधायकों को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने स्कूलों में जाने से रोका।