महोबा। यूपी के महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र में नहदौरा गांव के पास मंगलवार की देर शाम आमने-सामने की टक्कर के बाद दो डंपर सड़क किनारे गहरी खाईं में गिर गए। हादसे में दोनों डंपरों के चालकों और एक खलासी की मौत हो गयी।
कबरई थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि देर शाम करीब छह बजे नहदौरा गांव के पास दो डंपर आमने-सामने की टक्कर के बाद सड़क किनारे गहरी खाईं में पलट गए। हादसे में दोनों डंपरों के चालकों महेश (36) निवासी बघवा खेड़ा-कबरई और उपेंद्र (30) निवासी सिसौली-हमीरपुर के अलावा खलासी चंद्रभान (35) की मौत हो गयी।
एसएचओ ने बताया कि एक डंपर पत्थर मंडी कबरई से गिट्टी भरकर बांदा जा रहा था, जबकि दूसरा खाली डंपर गिट्टी भरने के लिए बांदा से कबरई आ रहा था, तभी यह हादसा हुआ। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और दुर्घटनाग्रस्त दोनों डंपरों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।









