राम मंदिर के लिये चंदा न देने पर दी गैर हाजिर करने की धमकी : सफाईकर्मियों ने किया प्रदर्शन


उत्तर प्रदेश प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव प्रेम प्रकाश वाल्मीकि ने बताया कि जलालाबाद नगरपालिका में बृहस्पतिवार को सफाई निरीक्षक नितिन कुमार शर्मा ने सफाई कर्मचारियों को हाजिरी लगाने से पहले अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए प्रति व्यक्ति 100 रुपए देने को कहा था।


भाषा भाषा
उत्तर प्रदेश Updated On :

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर जिले की एक नगर पालिका में अयोध्या के राम मंदिर के लिए चंदा न देने पर सफाई निरीक्षक द्वारा गैर हाजिर करने की कथित धमकी दिये जाने के विरोध में सफाई कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया।

इस आशय का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सफाई कर्मचारियों के नेता प्रेम प्रकाश वाल्मीकि आरोप लगाते हुए दिख रहे हैं।

उत्तर प्रदेश प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव प्रेम प्रकाश वाल्मीकि ने बताया कि जलालाबाद नगरपालिका में बृहस्पतिवार को सफाई निरीक्षक नितिन कुमार शर्मा ने सफाई कर्मचारियों को हाजिरी लगाने से पहले अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए प्रति व्यक्ति 100 रुपए देने को कहा था।

उन्होंने बताया कि जब उन्हें सफाई कर्मचारियों ने जानकारी दी और उन्होंने कहा कि वे लोग ठेका सफाई कर्मचारी हैं और उन्हें बहुत कम वेतन मिलता है, ऐसे में वे चंदा नहीं दे सकते।

इस संबंध में अधिशासी अधिकारी दयाशंकर वर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘हाजिरी सबकी लगाई गई है। जिसकी मर्जी हो, वह चंदा दे जिसकी ना हो वह ना दे।’’

उन्होंने कहा कि सरकारी तौर पर कोई चंदा वसूली नहीं हो रही है।



Related