SANITARYWARE INDUSTRY ने मांग बढ़ाने के लिए TAX को उचित स्तर पर लाने की मांग की


सेनेटरीवेयर उद्योग ने केंद्र सरकार से बाथरूम फिटिंग पर कर की दरों को उचित स्तर पर लाने और इन उत्पादों की मांग बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की है।


भाषा भाषा
अर्थव्यवस्था Updated On :

कोलकाता। सेनेटरीवेयर उद्योग ने केंद्र सरकार से बाथरूम फिटिंग पर कर की दरों को उचित स्तर पर लाने और इन उत्पादों की मांग बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की है।

शीर्ष सेनेटरीवेयर विनिर्माता के एक प्रमुख अधिकारी ने कहा कि बुनियादी ढांचे पर बढ़ते खर्च के साथ लागत प्रभावी उत्पादन के लिए प्रोत्साहनों और कर में छूट की जरूरत है।

रोका बाथरूम प्रोडक्ट्स के प्रबंध निदेशक के ई रंगनाथन ने पीटीआई-भाषा को बताया सरकार को मांग पक्ष पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। सरकारी खर्च के अलावा केंद्र को उपभोक्ताओं के खर्च को बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सेनेटरीवेयर पर जीएसटी की दर को घटाकर पांच प्रतिशत करना चाहिए, ताकि मांग और स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा दिया जा सके। जैक्वार समूह के प्रवर्तक और निदेशक राजेश मेहरा ने कहा कि सेनेटरीवेयर पर जीएसटी इस समय 18 प्रतिशत है, जिसे घटाने से मांग बढ़ाने में मदद मिलेगी।