कपिल शर्मा फरवरी में शो से लेंगे ब्रेक, कॉमेडी किंग ने बताई वजह


मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बृहस्पतिवार को अपने ‘द कपिल शर्मा शो’ के कुछ समय तक बंद किए जाने की खबरों की पुष्टि की है।


शिवांगी गुप्ता शिवांगी गुप्ता
मनोरंजन Updated On :

मुंबई। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बृहस्पतिवार को अपने ‘द कपिल शर्मा शो’ के कुछ समय तक बंद किए जाने की खबरों की पुष्टि की है। शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चत्रथ दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं और इसीलिए कपिल अब अपने परिवार को समय देना चाहते हैं।

दरअसल काफी दिनों से ऐसी खबरें थीं कि शो कुछ समय के लिए बंद हो जाएगा और रचनात्मक बदलावों के साथ दोबारा से वापसी करेगा।

ट्विटर पर जब एक फैन ने कॉमेडियन से पूछा कि “शो बंद क्यों हो रहा है ?” तो शर्मा ने जवाब दिया कि “क्योंकि मुझे अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए अपनी पत्नी के साथ घर पर रहने की जरुरत है।”


वहीं कपिल के दोबारा पिता बनने की खुशखबरी मिलने के बाद से ही उनके फैंस काफी खुश हैं और उन्हें चाहने वाले लोग उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से ढ़ेरों बधाईयां दे रहे हैं।

वहीं इस खुशखबरी के वायरल होते ही एक फैन ने कपिल से पूछ लिया कि “वह अब बेटी चाहते हैं या बेटा?” जिसका उत्तर देते हुए कपिल ने कहा, “लड़का हो या लड़की, तंदुरुस्त हो बस।”

मालूम हो कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ दिसंबर 2018 में शादी के बंधन में बंध गए थे और दिसंबर 2019 में दोनों ने अपनी बेटी अनायरा का स्वागत किया था।

बता दें कि सबका पसंदीता कॉमेडी शो ‘‘द कपिल शर्मा शो’’ का दूसरा सीजन सोनी टीवी पर प्रसारित होता है। जिसके निर्माताओं की सूची में बॉलीवुड दबंग सलमान खान का नाम भी शामिल है।



Related