मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर शहर की एक कॉलोनी के खाली प्लॉट पर झाड़ियों में आग लगाने से वहां बैठे कुत्ते के नौ बच्चे जलकर मर गए। पुलिस ने एक पशुप्रेमी की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शहर के वाय डी नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र पाठक ने सोमवार को बताया कि यह घटना पांच फरवरी की है।
पशुप्रेमी ओम बाड़ोदिया ने शिकायत की कि शहर की सम्यक डायमंड कॉलोनी, जग्गाखेड़ी के एक खाली प्लॉट पर घास और झाड़ियों में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी जिससे वहां बैठे कुत्ते के नौ बच्चे जलकर मर गये। शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ IPC की धारा 429 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।