जौनपुर में दाह संस्कार से लौट रही पिक-अप ट्रक से टकराई, 8 लोगों की मौत


जौनपुर। यूपी के जौनपुर-वाराणसी मार्ग पर जलालपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के ट्रक और एक पिकअप वाहन में भिड़ंत हो गई जिससे उसमें सवार आधा दर्जन लोगों की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 8 को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस के अनुसार यात्री वाहन में कुल 17 लोग सवार थे और वाराणसी में किसी का दाह संस्कार करने के बाद लौट रहे थे।

घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बताया कि जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी 112 वर्ष की बुजुर्ग धनदेई देवी की मौत हो गई थी। बताया जाता है कि दो अन्य घायलों ने वाराणसी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

कुमार ने कहा कि मृतका का दाह संस्कार करने के लिए उनके दामाद लक्ष्मी शंकर यादव अपने गांव के 17 लोगों के साथ वाराणसी स्थित मणिकर्णिका घाट गए थे। दाह संस्कार कर सभी यात्री वाहन में सवार होकर घर लौट रहे थे। कुमार ने बताया कि जैसे ही वाहन जौनपुर सीमा में घुसा, वाराणसी की तरफ जा रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया।

अभी तक मृतकों की पहचान अमर बहादुर यादव, राम सिंगार यादव, मुन्नीलाल, इंद्रजीत यादव, कमला प्रसाद यादव और रामकुमार के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पहुंची और बचाव कार्य में जुट गयी। घायलों को पिंडरा और ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

जलालपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी-जौनपुर सीमा त्रिलोचन में वाराणसी-जौनपुर राजमार्ग पर मंगलवार की भोर लगभग तीन बजे दाह संस्कार से लौटते समय हादसा हो गया। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी 12 लोग एक पिकअप में सवार होकर एक महिला का दाह संस्कार करने सोमवार की रात वाराणसी गए थे।

जहां से लौटते समय लगभग चार बजे त्रिलोचन में जौनपुर की तरफ से जा रहे है तेज रफ्तार ट्रक की पिकअप से टक्कर हो गई। इसमें चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक ने जिला अस्पताल लाते समय दम तोड़ दिया।



Related